छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा पुल के नजदीक विभूतिपुर पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 43 कार्टून और 7 बोतल में रखी कुल 392.250 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही मौके से शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई दो बोलेरो गाड़ी और एक स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक रंजय कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पटपारा पुल के पास छापेमारी करने के दौरान पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।पुलिस ने तुरंत मौके पर खड़ी गाड़ियों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर गाड़ी के बीच और पीछे वाली सीट पर 35 कार्टून में रखे 315 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं दूसरी एक काले रंग की बोलेरो की तलाशी के दौरान बीच वाली सीट से 6 कार्टून में रखे 54 लीटर, पीछे वाली सीट से 2 कार्टून में 18 लीटर और सीट के नीचे रखी सात बोतलों में 5.250 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही गाड़ियों के पास खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अब भागने वाले तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर - राजेश कुमार
No Previous Comments found.