समारोह पूर्वक मनाई गई गांधी और शास्त्री की जयंती

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में 2 अक्टूबर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर गांधी-अंबेडकर के प्रतिभा पर माल्यार्पण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रोफेसर राम बहादुर सिंह व संचालन कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारों एवं उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं सभागार में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों सहित अन्य लोगों से भी गांधी तथा शास्त्री के विचारों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, अंचलाधिकारी रणधीर रमण, कमेटी के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह ऊर्फ पप्पू जी, सचिव श्याम किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मूनोरंजन प्रसाद मिश्र, अजय कुमार, अरविन्द कुमार ज्योति, विनय भूषण, राम कुमार महतो, विनय कुमार राय, राम बहादुर सिंह, सत्यनारायण राय, डॉ राम आशीष प्रसाद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के मौके पर अशोक कुमार, राजेश कुमार, राजवली राय, राम सुरेश प्रसाद, विशेश्वर महतो, हरे राम दास, अविनाश कुमार, जय शंकर प्रसाद सिंह, जय प्रकाश कुमार, शंकर प्रसाद, विनोद कुमार पासवान, महेश कुमार राम, निरंजन कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई गण मान्य व्यक्तियों ने भी सभी महापुरुषों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.