प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक ने किया प्रेस क्लब निर्माण का शिलान्यास

समस्तीपुर : विभूतिपुर विधायक अजय कुमार के द्वारा 3 अक्टूबर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रेस क्लब निर्माण कार्य, भुसवर पंचायत के लिटीयाही में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, भुसवर पंचायत के वार्ड 14 में नरेश रजक के मुर्गा फॉर्म के पास सड़क निर्माण कार्य, कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के दाहु चौक के निकट रामनंदन राय के घर तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य, महिषी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सूरज राय के घर तरफ जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। अध्यक्षता क्रमशः दिनेश पासवान, गणेश पासवान, उमेश सिंह ने किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विभूतिपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में मैंने विभूतिपुर के विकास कार्यों को पूरी लगन पूर्वक किया। प्रखंड क्षेत्र के आम जनमानस से जुड़े सवालों को विधानसभा में बुलंदी के साथ उठाया। आपका आशीर्वाद और समर्थन मिला तो जनता की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ आगे भी जारी रहेगा।
जिला कमिटी सदस्य विश्वानाथ महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम किशोर कमल, मिथलेश सिंह, मुखिया रंजीत कुमार, राजकुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर कुंवर, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव, सिया प्रसाद यादव, विद्यानंद विद्यार्थी, धरमेश चौधरी ,जीवछ राय, पूर्व मुखिया अमरेश प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार राय, संजय राय, प्रमोद राय, उमेश राय प्रवीण राय, पैक्स अध्यक्ष सुजीत सिंह, डॉ नीतीश कुमार, विनोद कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रेस क्लब के सिलान्यास के मौके पर अंचलाधिकारी रणधीर रमन, आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, पत्रकार मनोरंजन प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार, राजेश कुमार, रामकुमार महतो, नवनीत कुमार झा, विनय कुमार राय, रंजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.