मास्टर ट्रेनरों को मिला आवश्यक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण कार्यों की हुई सराहना

समस्तीपुर : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को सशक्त और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से, होली मिशन समस्तीपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत सभी मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव एवं तनवीर आलम ने भी उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और प्रशिक्षण व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
नोडल पदाधिकारी विजय कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र के संचालन पर गहरी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र में कार्यरत ट्रेनर — मंगलेश कुमार, राकेश कुमार, श्यामनंदन जी, मनिंदर सिन्हा एवं विवेकानंद कमर्शियल — अत्यंत समर्पण और दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “प्रशिक्षण का स्तर बेहद संतोषजनक है और मास्टर ट्रेनर जिस निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, वह आने वाले चुनावों की सफलता की गारंटी है।” इस अवसर पर श्री विजय कुमार ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण को और भी प्रभावी व परिणामोन्मुख बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनरों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक प्रशिक्षु को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया की बारीकियों से भी अवगत कराएं, ताकि मतदान दिवस पर कोई त्रुटि न हो। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि समस्तीपुर जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हों, और इसके लिए सभी प्रशिक्षक अपनी भूमिका पूर्ण निष्ठा से निभाएं।

रिपोर्टर : श्याम कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.