सर सैयद अहमद खान की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

समस्तीपुर : आर बी कॉलेज दलसिंहसराय के उर्दू विभाग द्वारा सर सैयद अहमद ख़ां की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधि व शुरुआत दीप प्रजनन के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में उर्दू विभाग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु छात्रों को चार ग्रुप ए.बी.सी. और डी. में बांटा गया। यह प्रतियोगिता सर सैयद अहमद खां के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित था। इस प्रतियोगिता में ग्रुप बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें आइसा प्रवीण, शाहीन फिरदौस, सादिया कसफ और अंशु कुमारी शामिल थे ।द्वितीय स्थान पर ग्रुप ए रहा जिसमें आइसा खातून, रुखसाना नफीस, मोहम्मद वसीम अकरम एवं मोहम्मद तबरेज शामिल थे। ग्रुप डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें गुलफशा परवीन, गुलशन प्रवीण, नजराना प्रवीण एवं समा प्रवीण शामिल थे। सफल प्रतिभागियों हेतु उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सबा मामून रहमानी ने सम्मन पत्र और मेडल की व्यवस्था की। इस अवसर पर उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉ महताब आलम खान ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए सर सैयद अहमद खान के व्यापक संदेश को छात्रों के सामने प्रस्तुत करते हुए इस कार्यक्रम की रेखा से छात्रों को अवगत कराया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य डॉक्टर चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सर सैयद अहमद खान हमारे देश के बहुत बड़े मनीषी एवं व्यक्तित्व थे। उनके जन्मदिन पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर उर्दू भाग ने वाकई काबिले तारीफ काम किया है। मैं आशा करता हूं कि इस प्रतियोगिता से छात्र लाभ उठाएंगे एवं भविष्य के लिए अपना मार्ग प्रशस्त करेंगे। मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार झा, डॉक्टर कुतुबुद्दीन अंसारी एवं अंग्रेजी विभाग से शिवानी प्रकाश उपस्थित थे
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश
No Previous Comments found.