“छठ घाटों की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
समस्तीपुर : आगामी छठ महापर्व को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बुढ़ी गंडक नदी किनारे बने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं जलस्तर की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी घाटों पर स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों को विशेष रूप से घाटों की निरंतर साफ-सफाई और मलबा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि छठव्रतियों के आने-जाने के मार्गों पर पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
मौके पर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, नगर निगम के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद थे।
डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा — “छठ बिहार की आस्था का महापर्व है, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
रिपोर्टर : श्याम कुमार
No Previous Comments found.