भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पंचायत कमिटी की बैठक

समस्तीपुर : आज हरिदर्शन के आवास परिसर में तनंजय प्रकाश की अध्यक्षता एवं जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार एवं प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में आक्रोश व्यक्त किया गया कि पंचायत के एक महादलित ग्रेजुएट छात्रा को गलत नीयत से बहला फुसलाकर कर साजिश के तहत पंचायत के तीन युवक संगम कुमार, सचिन कुमार एवं गुडडू कुमार  ने ही अपहरण कर लिया गया है। उक्त घटना की प्राथमिकी अंगार घाट थाना में दर्ज होने के बाबजूद करीब एक सप्ताह बाद भी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल है। महादलित छात्रा के अपहरण की घटना ,पुलिस की विफलता के खिलाफ एवं सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 30 नवंबर  को रेवाड़ी खादी भंडार चौक पर प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि इस घटना का मास्टर माइंड संगम कुमार है। यही युवक हरपुर रेवाड़ी में कई प्रकार के कांड का सूत्रधार है। गंगा प्रसाद पासवान ने कहा चुनाव परिणाम के बाद दलितों और महादलितों पर हमले और दमन की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। बैठक में रोहित कुमार पासवान,राम सगुण सिंह, गनौर सहनी, श्याम नारायण चौरसिया, निर्धन शर्मा, राम सागर राम,शैरुल खातून, शम्भू राम, हरिदर्शन कुमार,राज कुमार दास, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.