संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित

संतकबीरनगर : समाजवादी पार्टी संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा जबरन युग्मन/ विलय को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी संतकबीरनगर को सौंपा है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय गांव के गरीब,संचित लोगों के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र स्थान है। विद्यालय को बंद करना न केवल बच्चों के साथ अन्याय है बल्कि शिक्षा के अधिकार का भी हनन है जिससे प्रदेश की साक्षरता दर घटेगी।विज्ञालयो में गुणवत्ता परक संसाधनों की व्यवस्था की जाय जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। शिक्षको को गैर शैक्षणिक काम में न लगाया जाए। सरकार के इस कदम से युवाओं में बेरोज़गारी तेजी से बढ़ेगी।विज्ञालय बन्द होने से समाज में यह संदेश जाएगा कि सरकार शिक्षा के लिए नहीं अपितु निजीकरण के लिए यह काम कर रही है। विद्यालय बंद होने से रसोइया का पद समाप्त हो जायेगा जिससे उनकी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। अतः सरकार के इस तानाशाही पूर्ण कार्य पर रोक लगाने की कृपा की जाय। ज्ञापन देते समय, इसहाक अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवारूल हक, मोहम्मद अहमद,एकलाख अहमद,सैयद फिरोज अशरफ, जयराम पाण्डेय, रामबृक्ष यादव, राहुल यादव बादल,लोरिक यादव, जावेद अहमद, आलोक यादव,शोनू, नित्यानंद यादव, सुरेश रावत, प्रिया पाठक,रियाज अहमद, रामजी फौजी, हरिश्चंद्र चौधरी, चंद्रभान,संजय, मोहम्मद सैफ आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.