ड्राइवर की बिटिया ने किया स्कूल टॉप, प्रबंध तंत्र ने मेडल, शील्ड और साइकिल देकर किया सम्मानित!

संत कबीर नगर : सोमवार को के ०एस० पाण्डेय पब्लिक एकेडमी, हरिहरपुर के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदोपरांत विद्यालय परिसर में कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वी के सभी टॉप 10 टॉपर्स को पुरस्कार वितरण किया गया। कहते हैं ना कि परिस्थितियों कितनी भी विकट हों, अगर मन में हौसला हो तो मंजिल मिल ही जाती है, उसी लक्ष्य को अपने मेहनत से आगे बढ़ाया है सलोनी, शिवांश और हर्षिता ने। सलोनी चौरसिया पुत्री संजय चौरसिया 99.8% के पिता ड्राइवर वहीं शिवांश यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव 98% के पिता घर-घर मेहनत कर चावल, गेहूं बेचते हैं तो हर्षिता वरुण पुत्री अनिल कुमार वरुण 97.6% के पिता भी मेहनत मजदूरी कर बच्चों की फ़ीस भरते हैं, आज इन तीनों बच्चों ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय, माता-पिता और इस क्षेत्र को गौरवान्वित महसूस कराया है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अमरेन्द्र पाण्डेय ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाना है। कोई भी गरीब बच्चा पैसे की वजह से न पढ़ पाए इसके लिए हम लोगो ने एडमिशन शुल्क और तीन महीने की फीस माफ की है। इस क्षेत्र में सभी बच्चों को शिक्षित करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परख शिक्षा देने के लिए हम लोग प्रतिबद्धित है, और इसीलिए कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की सुविधा शुरू की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास कर उनको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना, खेल के अवसर प्रदान करना, अनुशासन परख शिक्षा, वातानुकूलित कमरे, साइंस प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास आज शिक्षा के नए मॉडल के स्वरूप हैं, जिसपर हम लोग आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्धित हैं। कक्षा नर्सरी से टॉप करने वाले विद्यार्थी क्रमशः सार्थक कुमार, आरोही, विराट वही एलकेजी के टॉपर्स सुष्मिता, सतीश, अन्वी वहीं यूकेजी से सोनाक्षी, अन्नू एवं आयुष यादव ने तो कक्षा 1 से सृष्टि यादव, पलक एवं श्रद्धा तो कक्षा 2 से सलोनी, सोनाक्षी एवं विनीता तो कक्षा 3 से संगम, रिया एवं शान्वी ने टॉप किया। कक्षा 4 से अभिनव पांडेय, श्रेया एवं दिव्या वहीं कक्षा 5 से शिवांश यादव, प्रज्ञा तिवारी, शिवांशी इसी क्रम में कक्षा 6 टॉप करने वाले क्रमशः साक्षी वरुण, आंशिक बारी एवं दिव्यांशिता, तो कक्षा 7 में बाजी मारी हर्षिता वरुण, साक्षी त्रिपाठी एवं अंश चौधरी ने, कक्षा 8वीं में कृष्णा सोनकर, रिशु निषाद एवं कुमकुम तो कक्षा 9वी को टॉप किया अर्पिता, राहुल एवं सलोनी गुप्ता ने।

इन सभी विजेताओं को प्रबंधन तंत्र की तरह से शील्ड, मेडल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज के वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के मुखिया श्री परमात्मा पाण्डेय, डॉ० अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, हर्षिता पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, राम भागवत, रामाज्ञा यादव एवं विद्यालय के शिक्षण गण क्रमशः अभिनव यादव, हरिराम शर्मा, रुदल प्रसाद, आदर्श त्रिपाठी, सरिता त्रिपाठी, मुस्कान गुप्ता, शालू, निक्की गुप्ता, अंकिता पांडेय, सविता श्रीवास्तव, मुस्कान मद्धेशिया, अनीता यादव, अंकिता श्रीवास्तव, संजना प्रजापति, नेहा शर्मा, उत्कर्ष राय, सूरज , मोहन  आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.