हजरत सूफी निजामुद्दीन मुहद्दिस बस्तवी के तेरहवें उर्स की होने लगीं तैयारियां

संतकबीरनगर : भारत के प्रसिद्ध सुफी बुज़ुर्ग व इस्लामिक विद्वान हजरत सूफी निजामुद्दीन मुहद्दिस बस्तवी के तेरहवें उर्स की तैयारियां तेज हो गई हैं।23 अक्टूबर को नमाज-ए-फ्रज बाद कुरान खानी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।दोपहर जोहर की नमाज के बाद मजार पर चादरपोशी और गुलपोशी का सिलसिला शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। रात में इशा की नमाज के बाद निजामी कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।जिसमें देश के कई बड़े इस्लामिक विद्वान प्रतिभाग करेंगे। 24 अक्टूबर की सुबह में 08:00 बजे मजार शरीफ पर कुल शरीफ के आयोजन के बाद उर्स का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। अकीदतमंद खानकाह को सजा कर भव्य बनाने के लिए अन्तिम रुप देने में लेग हुए हैं। हर तरफ प्रकाश की व्यवस्था किया जा रहा है।
सूफी निजामुद्दीन एक नजर में खतीबुल बराहीन हजरत मोहम्मद निजामुद्दीन मुहद्दिस बस्तवी का जन्म सेमरियावा के अगया में 15 जनवरी 1928 को हुआ था। घर पर प्रारम्भिक शिक्षा लेने के बाद उच्च शिक्षा 1948 में जामीया अशरफिया मुबारकपुर से ली फजीलत की शिक्षा लेने के बाद 1952 में उनकी दस्तार बंदी हुई। जन्म से ही सीधे व सरल स्वभाव के होने के कारण इनका नाम सूफ़ी पड़ गया। आप शैखुल हदीस,सद्र अल-मद्रासिन,मुहद्दिस व फकीह,मुनफरेदुल मिसाल खतीब,शैखे तरीकत,मुही अल-सुन्नत,आरिफ बिल्लाह थे।एक जुमादी अल-अव्वल 1434 हिजरी को आप वेसाल हुआ देश के विभिन्न प्रांतों, एवं विभिन्न देशों में उनके अनुयाई बड़ी संख्या में मौजूद हैं। हर वर्ष ऊमउनका वार्षिक उर्स भव्य रूप में खानकाहे कादिरीया बरकातीया निजामीया अगया शरीफ में मनाया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
तेरहवें उर्स निजामी को अकीदत व खुलूस के साथ मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। खानकाह को लाईटिंग व फूल मालाओं से सजाया जा रहा है।खानकाह परिसर में सफ़ाई का काम तेज़ी से चल रहा है।व्यवस्थापकों ने उर्स निज़ामी को अकीदत के साथ मनाने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।लंगरे निज़ामी के अध्यक्ष हाजी फखरुल हसन ख़ान निज़ामी,सेठ यूनुस ख़ान चैंपियन मिल,हाजी समीउल्लाह निजामी मुम्बई,हाफ़िज़ महबूर्रहमान निज़ामी,मौलाना सना उ मुस्तफ़ा निज़ामी,हाफ़िज़ मुजीबूर्रहमान अपनी पूरी टीम के साथ दिन-रात काम में जुटे हैं। उर्से निजामी में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से मुरीद खानकाह पर पहुंचने लगे हैं। मुरीदों के खाने, रहने की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.