सेंट यूजिंग हायर सेकेंडरी स्कूल, बोदा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

सरगुजा : सरगुजा जिले के बतौली,बोदा में 15 अगस्त 2025 – पूरे देश के साथ-साथ बोदा स्थित सेंट यूजिंग हायर सेकेंडरी स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में सहायक पुलिस निरीक्षक संजय गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में अनुशासन, शिक्षा के महत्व और साइबर क्राइम से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया एवं मोबाइल फोन के अति प्रयोग से बचने और सकारात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा विविध मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और "ऑपरेशन सिंदूर" पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.