डीएवी स्कूल भटको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सरगुजा - सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली में देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में डीएवी स्कूल भटको में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ।
कार्यक्रम में नवीन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना के साथ शिक्षा एवं अनुशासन को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
स्कूली छात्रों द्वारा विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर -रिंकू सोनी
No Previous Comments found.