वादे से काम तक: विधायक रामकुमार टोप्पो ने निभाया अपना वचन-बच्चों को ₹500,शिक्षकों को ₹1000 देकर बढ़ाया उत्साह

सरगुजा : विकासखंड बतौली के प्राथमिक शाला नवापारा में आज का दिन बच्चों और शिक्षकों के लिए बेहद खास रहा। करीब एक माह पूर्व विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने बच्चों और शिक्षकों से जो वादा किया था, आज उसे उन्होंने निभाकर सबका दिल जीत लिया।
बच्चों को मिला प्रोत्साहन, शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान
विधायक टोप्पो ने अपने पिछले दौरे में घोषणा की थी कि विद्यालय के प्रत्येक छात्र को ₹500 और संपूर्ण शिक्षकीय स्टाफ को ₹1000 प्रदान किए जाएंगे। आज उस घोषणा को भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने विधायक के निर्देशानुसार पूरा किया।
बच्चों को राशि मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे और शिक्षकों ने भी विधायक एवं भाजपा टीम का आभार व्यक्त किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बच्चों को दिए जीवन के मूल्य
इस मौके पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—“पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन भी जरूरी है। साफ-सफाई रखें, बाल कटवाकर स्कूल आएं, और अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का हमेशा सम्मान करें। जो भी सिखाया जाए, उसे मन लगाकर सीखें। शिक्षा ही वह ताकत है जो आपको आगे बढ़ाएगी।”
विधायक के इन शब्दों ने बच्चों और शिक्षकों दोनों में उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री नितिन गुप्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेषपाल, संकुल समन्वयक सुदर्शन गुप्ता, संस्था के प्रधानपाठक सुमित गुप्ता, शिक्षिकाएँ किरणलता गुप्ता और सुनीता गुप्ता सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्कूल परिवार ने जताया आभार
विद्यालय परिवार ने विधायक रामकुमार टोप्पो और भाजपा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—“यह कदम न केवल विद्यालय परिवार के लिए सम्मानजनक है, बल्कि इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं। यह सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण है।”
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.