जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने प्रतिभावन विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सीहोर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 94,234 प्रतिभावन विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 235 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। उन्होंने सीहोर जिले के 2752 विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप क्रय करने के लिए 06 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि अंतरित की। लैपटॉप की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में जिले की 1707 छात्राएं और 1045 छात्र शामिल हैं। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सीहोर स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, विधायक श्री सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर और कलेक्टर श्री बालागुरू के. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने लैपटॉप की राशि प्राप्त करने वाले एवं जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावन विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मेवाड़ा, विधायक श्री राय, नपा अध्यक्ष श्री राठौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना मेवाड़ ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप की सहायता देने का प्रमुख उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और संसाधनों के अभाव में उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए। हमारे विद्यार्थियों को यदि अच्छी शिक्षा मिले तो वे निश्चित ही आगे चलकर एक विकसित राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने लैपटॉप की राशि के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य है। विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वे अपने विद्यार्थी जीवन में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करें और देश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित युवा ही किसी राष्ट्र को शीर्ष तक पहुंचा सकता है। शिक्षा हमें विनम्रता, सहनशीलता, सौम्यता और नैतिकता पूर्ण जीवन जीना सिखाती है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, जिला परियोजना समन्वयक श्री आरआर उइके, सहायक संचालक सुश्री सलोनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखाई दी लैपटॉप की खुशी लैपटॉप की राशि मिलने पर सभी प्रतिभावन विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। लैपटॉप की राशि प्राप्त करने वाली कुमारी शालू राठौर, कुमारी नेहा, कुमारी खुशी, कुमारी तनिषा लोधी और छात्र हितेश दुबे सहित सभी विद्यार्थियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सहायता न केवल हमारे शैक्षणिक सफर को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि हमें आगे बढ़ने के लिए और अधिक प्रेरित भी करेगी। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सपनों को समझना और उन्हें प्रोत्साहित करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हम मुख्यमंत्री डॉ मोहन प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए हम जैसे छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में यह सशक्त कदम उठाया। अब हमारे सपने एक नई उड़ान भरने के लिए तैयार है।
रिपोर्टर : राजकुमार
No Previous Comments found.