सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों में वितरित किए सहायक उपकरण

श्रीगंगानगर - सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत मंगलवार को ब्यावर के जैतारण में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। वीसी के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट में किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू और गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी द्वारा विशेष योग्यजन विद्यार्थियों में सहायक उपकरण वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वितरित सहायक उपकरणों की जानकारी देते हुए अतिथियों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। सहायक उपकरणों की सहायता से विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को पढ़ने और खेलने में सुविधा होगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विशेष योग्यजनों में स्कूटी एवं उपकरण वितरण, निर्माण श्रमिकों को राशि हस्तांतरण के साथ-साथ विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, श्री शरणपाल सिंह मान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री वीरेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी एसई श्री भीमसेन स्वामी, जिला परिषद के एसीईओ श्री हरिराम चौहान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, श्री प्रदीप धेरड़, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री शिवप्रकाश तेहरपुरिया सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर - नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.