राष्ट्र सेविका समिति खंड जयसिंहनगर के तत्वाधान में आयोजित किया गया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष भव्य चुनरी शोभा यात्रा

जयसिंहनगर : नगरीय क्षेत्र अंतर्गत हिंदू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष व वासंतीय नवरात्रि के स्वागत के लिए दिनाँक 30 मार्च,2025 को भव्य चुनरी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्र सेविका समिति के मातृ शक्तियों की अगवाई मे हुआ।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड जयसिंहनगर के सभी स्वयं सेवको की उपस्थिति मे  चुनरी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनकपुर रोड वार्ड क्रमांक 01 में विराजमान माँ दुर्गा मंदिर से होते हुए शहडोल रोड से रीवा रोड होते हुए वार्ड नं. 06 में  स्थित प्रसिद्ध माँ दुर्गा मंदिर तक निकाली गई। चुनरी यात्रा कार्यक्रम आयोजन के पश्चात् माँ दुर्गा मंदिर में चुनरी यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं के द्वारा माता की महाआरती की गई तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जयसिंहनगर मण्डल अध्यक्ष जयश्री कचेर जी द्वारा सभी को हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी क्षेत्रवासियों को सदैव संगठित रहकर इसी प्रकार भव्यता के साथ शांति, समरसता व सभी को अखण्डता के सूत्र में एक करने वाले अपने प्रमुख सांस्कृतिक त्यौहारों को मनाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयसिंहनगर युवा विकास मंच की ओर से चुनरी यात्रा में पुष्प वर्षा एवम जल आदि की व्यवस्था  हिमांशु गुप्ता व उनके टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम यात्रा में मातृशक्ति राष्ट्र सेविका समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व जयसिंहनगर युवा विकास मंच के दायित्ववान सभी पदाधिकारी/कार्यकर्ता एवं नगरीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ जनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व भव्य चुनरी शोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय व योगदान प्रदान किया। इस यात्रा मे रही इनकी उपस्तिथि  जी,विभाग कार्य वाहिका श्रीमती रंजना शुक्ला जी, शहडोल नगर कार्यवाहिका श्रीमती अर्चना जायसवाल जी, श्रीमती जयश्री कचेर जी, श्रीमती काजल गुप्ता, जी श्रीमती रोशनी गुप्ता जी,श्रीमती प्रीति गुप्ता जी, दिक्षा कचेर, मुस्कान कचेर, श्रीमती रबिता पांडेय जी,श्रीमती किरण गुप्ता जी, दिव्या गुप्ता, अंजली गुप्ता एवम समस्त राष्ट्रसेविका समिति खंड जयसिंहनगर की दीदिया रही उपस्तिथि।

 रिपोर्टर : रजनीश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.