शाहगंज में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई चमक दौड़, कबड्डी, खो-खो में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा, विजेताओं को मिला सम्मान

शाहगंज  :  परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पू० मा० विद्यालय पोरईकला में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर, फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी और खो-खो सहित विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, स्वागत गीत और लोकनृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

डॉ. पटेल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग जैसी जीवनशैली मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि खेल-कूद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल एवं अतिथियों की उपस्थिति में विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर : दिवाकर मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.