सोशल मीडिया- (फेसबुक )पर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर वीडियों अपलोड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

शाजापुर : दिनांक 04.02.25 को फरियादी कुमेर सिहं मेवाड़ा निवासी ग्राम रानीबडोद ने थाना अकोदिया पर रिपोर्ट किया कि राधेश्याम पिता भंवरलाल विश्वकर्मा उम्र 53 साल निवासी ग्राम रानीबडोद का उसकी फेसबुक आईडी से फरियादी, उसके परिवारजन एंव समस्त मेवाडा राजपूत समाज को गाली देते एंव अपशब्द बोलते हुए अपमानजनक वीडियों अपलोड कर छवि को खराब कर रहा है । जो विगत कुछ वर्षों से गावँ मे न रहकर कहाँ रह रहा है इसकी कोई जानकारी नही है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 35/25 धारा 79, 196, 296,353(2), 356(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिहं राजपूत एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल, एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख के निर्देशन मे थाना प्रभारी अरविन्द सिहं तोमर द्वारा अभियुक्त की तलाश पतारसी एंव गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । टीम के द्वारा लगातार प्रयास कर एंव तकनीकी सहायता से आरोपी राधेश्याम विश्वकर्मा को महेश्वर से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है एंव आरोपी से उसका मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिहं तोमर, प्रधान आरक्षक रामबहादुर एंव आरक्षक अंकित की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.