ग्राम बमुलिया मुछाली में सरपंच सुनील मेवाड़ के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाजापुर : ग्राम बमुलिया मुछाली में सरपंच सुनील मेवाड़ के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश कालापीपल विधानसभा के ग्राम बमुलिया मुछाली में विकास पुरुष एवं युवा सरपंच श्री सुनील मेवाड़ के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक सराहनीय पर्यावरणीय पहल की गई। सरपंच सुनील मेवाड़ द्वारा निज ग्राम में स्थित अजा बस्ती टीन शेड परिसर एवं सरस्वती विद्यालय परिसर में 21 पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर गांववासियों, विद्यालय स्टाफ और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सरपंच सुनील मेवाड़ ने अपने जन्मदिवस को सेवा और प्रकृति समर्पित करते हुए कहा कि “पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, इनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।”

इस पुनीत कार्य से ग्रामवासियों में जागरूकता का संचार हुआ और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करने का संकल्प लिया गया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.