रेलवे गेट बना अतिक्रमण का अड्डा, सुंदरता और सुरक्षा दोनों पर संकट

शाजापुर - अकोदिया नगर के रेलवे स्टेशन गेट चौराहे पर अवैध गुमटी और ठेले वालों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर एक डंपर से बचने के प्रयास में एक महिला नाली में जा गिरी। गनीमत रही कि महिला डंपर के पहिए के नीचे नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे गेट चौराहे पर अवैध रूप से दुकानें और ठेले संचालित हो रहे हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि रेलवे स्टेशन और गेट की सुंदरता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एसडीएम श्रीमती अर्चना कुमारी ने निरीक्षण कर जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था,लेकिन नगर परिषद द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
संवाददाता - रमेश राजपूत
No Previous Comments found.