शुजालपुर सिटी बस स्टैंड पर हुआ किसान महासम्मेलन, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा

शाजापुर :  शुजालपुर सिटी बस स्टैंड पर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस, विधानसभा कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में किसान महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए "वोट चोर गद्दी छोड़, बीमा चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। महासम्मेलन में विशेष रूप से किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण परमार, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री रामवीरसिंह सिकरवार, जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश सह-सचिव रचना जैन सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्काल होना चाहिए। खराब फसलों का सर्वे कर बीमा व मुआवजा दिया जाए, सोयाबीन को 7000 रु. व गेहूं को 5000 रु. क्विंटल का उचित मूल्य मिले तथा बीमा कंपनियों की दलाली पर रोक लगाई जाए। सभा के बाद कांग्रेसजन व किसान रैली के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे और किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ ने किया।

संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.