दिवंगत शिक्षक के परिवार को शिक्षक साथियों ने किया 32 लाख का सहयोग
शाजापुर : प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने दमोह जिले के शिक्षक दिलीप लोधी की समय मृत्यु उपरांत उनके पुत्र पत्नी पत्नी को संघ के रजिस्टर्ड शिक्षक शिक्षिकाओ ने 32 लख रुपए की राशि 13 दिन में ऑनलाइन के माध्यम से उनके खातों में जमा की पी एम यू एम के शाजापुर जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत उमाशि अकोदिया ने बताया कि मध्य प्रदेश स्तर पर नवनिर्मित शिक्षक संघ का उद्देश्य असमय दिवंगत होने वाले शिक्षक शिक्षिका साथी को प्रदेश के पंजीकृत सभी शिक्षक द्वारा ऑनलाइन सीधे नॉमिनी के खाते में संगठन के नियम अनुसार 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाना है संघ के करने संस्थापक सतीश खरे प्रदेश संयोजक पवन खरे एवं प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया बृजेश असाटी जिला अध्यक्ष शाजापुर संजय शर्मा महिला जिला अध्यक्ष प्रभारी नीलिमा राठौर ने बताया कि संगठन के नियमानुसार मात्र ₹100 के सहयोग से अपील की और संघ के रजिस्टर्ड पंजीकृत शिक्षकों ने 13 दिन में 32 लाख रुपए की राशि दिवंगत शिक्षक की पत्नी और पुत्र के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की उक्त योजना की सब तरफ तारीफ हो रही है!
रिपोर्टर : रमेश राजपूत

No Previous Comments found.