जिला स्तरीय साइबर टास्क फोर्स की गोष्ठी का आयोजन

श्रीगंगानगर : पुलिस ने जिला स्तरीय साइबर टास्क फोर्स की गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें साइबर अपराधों से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई।

महानिदेशक के निर्देश

श्रीमान महानिदेशक पुलिस साइबर क्राईम राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में साईबर धोखाधड़ी मे इस्तेमाल किये जा रहे खातों, ऑनलाईन धोखाधड़ी, बैंकिंग एंव डिजिटल धोखाधडी आदि साइबर शिकायतों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभारी निस्तारण हेतु जिला स्तरीय साइबर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

गोष्ठी में शामिल हुए अधिकारी

गोष्ठी में श्री गौरव यादव उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान इकाई, श्रीगंगानगर, श्री कुलदीप वालिया उपाधीक्षक थानाधिकारी साईबर थाना, श्री जयप्रकाश प्रोग्रामर सुचना प्रौद्योगिकी विभाग व जिले के समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

साइबर अपराधों से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति

गोष्ठी में साइबर अपराधों से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई और सुझाव दिए गए। जिला स्तरीय साइबर टास्क फोर्स पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर साईबर अपराध प्रकरणों मे त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने में सहायता करेगी।

निष्कर्ष

श्रीगंगानगर पुलिस की इस पहल से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और जिले के लोगों को साइबर अपराधों से बचाया जा सकेगा।

रिपोर्टर : हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.