पंचायतीराज उप चुनाव को लेकर पंचायत समिति हॉल का अधिग्रहण

श्रीगंगानगर : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने पंचायतीराज उपचुनाव को लेकर ईवीएम कमिशनिंग, मतदान दलों की रवानगी, वापसी पर सामग्री संग्रहण एवं मतगणना को लेकर पंचायत समिति गंगानगर के हॉल का अधिग्रहण किया गया है।

जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र 22 के सदस्य के उपचुनाव हेतु मतदान 21 अगस्त 2025 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना 22 अगस्त 2025 को प्रातः 9 बजे से होगी।

स्वीकृति व आचार संहिता की पालना के लिए एसडीएम सादुलशहर अधिकृत

पंचायतीराज उप चुनाव के दौरान जिला परिषद के जोन नम्बर 22 के उप चुनाव के निर्वाचन हेतु अभियर्थियों की मांग पर वाहनों, सभाओं, लाउडस्पीकर, पोस्टर, बैनर की अनुमति एवं आचार संहिता की पालना के लिए एसडीएम सादुलशहर को अधिकृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 के अन्तर्गत पंचायत समिति गंगानगर की 5 एवं सादुलशहर की 4 पंचायतें है। कुल 35 मतदान केन्द्र है, जिनमें श्रीगंगानगर के 20 व सादुलशहर के 15 सम्मलित है।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.