राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति महाशपथ का आयोजन

श्रीगंगानगर : नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति महाशपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री वीरेंद्र पाल सेंखों, जिला परिषद एसीईओ श्री हरीसिंह चौहान व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरिजेशकांत उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री सेंखों ने कहा कि आज की आवाज, कल का बदलाव बनेगी। नशा वो बीमारी है, जिसका बचाव ही इलाज है।
श्री चौहान ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरा है। युवाओं को याद दिलाया जाए कि वे ही आने वाले कल के निर्माता हैं और अगर वे आज नशे को ‘‘ना’’ कहेंगे, तो गंगानगर का भविष्य सुरक्षित होगा। श्री गिरिजेशकांत ने नशे से होने वाले सामाजिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान पर युवाओं से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन को नशे से दूर रखेंगे और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे। महाशपथ के बाद कॉलेज परिसर में रैली निकाली गई, जिसमें बैनर, पोस्टर और जोशीले नारों के साथ युवाओं ने नशा मुक्ति का संदेश गली-गली तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग
No Previous Comments found.