ब्लड कैंसर से पहले ये लक्षण होते हैं, कभी भी न करें नजरअंदाज

ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया होने से पहले शरीर में कुछ खास लक्षण दिख सकते हैं, जिन्हें पहचानना बहुत जरूरी है ताकि जल्दी इलाज शुरू किया जा सके। ये लक्षण सामान्य बीमारियों से भी मिलते-जुलते हो सकते हैं, इसलिए यदि ये लक्षण लगातार बने रहें तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) के प्रारंभिक लक्षण:

थकान और कमजोरी-लगातार थकान महसूस होना, बिना कारण कमजोरी आना।

बार-बार संक्रमण होना-सामान्य संक्रमण ज्यादा देर तक ठीक न होना या बार-बार संक्रमण होना।

बुखार या रात को पसीना आना-लगातार बुखार रहना या रात में तेज पसीना आना।

आसानी से चोट लगना या रक्तस्राव होना-छोटे-मोटे चोट लगने पर भी ज्यादा खून बहना या निशान जल्दी ठीक न होना।

सांस फूलना और चक्कर आना-कम हीमोग्लोबिन के कारण सांस फूलना या बार-बार चक्कर आना।

त्वचा पर छोटे लाल या नीले धब्बे (पेटेकिया)-त्वचा पर छोटे-छोटे लाल या नीले धब्बे दिखना।

वज़न में अचानक कमी-बिना डाइट बदले या एक्सरसाइज किए वजन कम होना।

हड्डियों या जोड़ों में दर्द-अचानक हड्डियों या जोड़ों में दर्द महसूस होना।

गाँठें सूजन (जैसे गर्दन या बगल में लिम्फ नोड्स का बढ़ना)-गर्दन, बगल या अन्य जगहों पर गाँठ महसूस होना।

ध्यान रखें:

ये लक्षण हर बार ब्लड कैंसर नहीं होते, लेकिन अगर लंबे समय तक बने रहें या बढ़ें तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

सही डायग्नोसिस के लिए खून की जांच (CBC), बोन मैरो बायोप्सी और अन्य जरूरी टेस्ट होते हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.