नवागत नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान ने ग्रहण किया पदभार

सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली की नवागत आयुक्त सविता प्रधान ने आज पदभार ग्रहरण कर विभागीय अधिकारियो के साथ परिचायत्मक बैठक आयोजित विभागीय कार्यो की जानकारी ली। विदित हो कि नवागत आयुक्त का आज निगम कार्यालय पहुचने पर निगम के अधिकारियो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयुक्त श्रीमती प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर  रानी अग्रवाल एवं निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय से सौजन्य भेट की। नगर निगम आयुक्त ने निगम सभागार में अधिकारियो के साथ परिचयात्मक बैठक कर अधिकारियो द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली। तथा कहा कि अधिकारी तत्परता के साथ शासन की जन कल्णकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के साथ ही त्रृटि रहित विभागीय कार्यो को सम्पादित करे। जहा पर भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मै हमेशा आप सबके साथ खड़ी रहूगी। उन्होने निगम अधिकारी कर्मचारियो से भी सहयोग की आपेक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस,सहायक आयुक्त श्रीमती रूपाली द्विवेदी, एच.एम श्रीवास्तव,सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय,एस.एन द्विवेदी,प्रवीण गोस्वामी, पी.के सिंह,दिनेश तिवारी,उपयंत्री अनुज सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता - संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.