सड़क हादसों पर रोक और कोल परिवहन पर बायपास की माँग को लेकर AAP का धरना चौथे दिन भी जारी

सिंगरौली : जिले में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना लगातार चौथे दिन भी जारी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ परसौना में यह आंदोलन चल रहा है।धरना स्थल पर मौजूद आप नेता ने बताया कि सड़क मार्ग से भारी वाहन, खासकर कोल परिवहन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पार्टी की मांग है कि इन वाहनों के लिए पब्लिक रोड से अलग बायपास मार्ग बनाया जाए और दुर्घटना पीड़ितों को आर्थिक सहायता का स्पष्ट प्रावधान हो। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है, पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिलाध्यक्ष रतिभान ने कहा कि जब तक माँगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.