एसआईआर की प्रक्रिया के संबंध में बैठक आयोजित

सिगरौली  : निर्वाचन आयोग भारत द्वारा म.प्र. में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इस अभियान के अंतर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जायेगा। इस अवधि में प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम, पता. आयु एवं अन्य विवरणों का भौतिक सत्यापन करेंगे।  प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया है। उन्होंने प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फार्म का प्रतिदिवस ऐप में इंट्री किये जाने के निर्देश दिये हैं।
 प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि जिले में बीएलओ को एसआईआर के तहत प्रशिक्षण देकर एन्यूमरेशन फार्म का वितरण किया गया है।जिन बीएलओ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नही किया गया है उन्हे आज दिनांक तक प्रशिक्षण देकर एन्यूमरेशन फार्म का वितरण करना सुनिश्चित किया जायें। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त तहसीलदार अपने अधिनस्थ सुपरवाईजर एवं बीएलओ के कार्यो की लगतार मानीटरिंग करे यह सुनिश्चित करे कि सभी बीएलाओ अपने संबंधित क्षेत्र में उपस्थित रहकर गणना पंत्रक पूरी सतर्कता के साथ वितरण करना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि बीएलओ अपनी मतदाता सूची 2025 के वितरण अनुसार नाम पता और बीपीआईसी नम्बर सहित प्री प्रिटेंड गणना पंत्रक में जानकारी ध्यान पूर्वक पुष्टि कर भरेगे। साथ ही सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करे कि यदि किसी परिवार सदस्य का निधन हो गया हो या वह अन्यत्र स्थानांतरित हो गया हो, तो उसकी जानकारी भी बीएलओ को दें ताकि सूची से नाम विलोपित किया जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ कोई भी दस्तावेज़ एकत्र नहीं करेगा। दस्तावेज़ केवल तभी आवश्यक होंगे जब किसी प्रविष्टि का सत्यापन पूर्ववर्ती रिकॉर्ड से मेल न खाए। उन्होने निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
 विदित हो कि घर-घर सत्यापन के बाद 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिक 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपने नाम संबंधी दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। प्रभारी  कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द द्विवेदी सहित समस्त राजस्व अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.