ऑपरेशन मुस्कान के तहत चौकी कुन्दवार, थाना जियावन पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका दस्तयाब

सिंगरौली : “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत चौकी कुन्दवार, थाना जियावन पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी, एवं थाना प्रभारी जियावन सुश्री रोशनी कुर्मी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। चौकी कुन्दवार प्रभारी उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी एवं पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर ग्राम रमपुरा, थाना नोहटा, जिला दमोह से अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण :दिनांक 15/12/2024 को ग्राम कुर्सा निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री सुनिता कुमारी (परिवर्तित नाम), उम्र 16 वर्ष 10 माह, के गुम होने की सूचना चौकी कुन्दवार में दी थी। इस पर थाना जियावन में अपराध क्रमांक 521/2024, धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर अपहृत बालिका की तलाश प्रारंभ की गई थी। पुलिस टीम के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 04/11/2025 को अपहृत बालिका सुनिता कुमारी ( परिवर्तित नाम) को ग्राम रमपुरा, थाना नोहटा, जिला दमोह से सुरक्षित दस्तयाब किया गया। दस्तयाबी के उपरांत बालिका को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। दस्तयाबी में सक्रिय पुलिस टीम-  उप निरीक्षक – रामजी त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक – 456 बंशलाल प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक – 707 सविता सिंह, प्रधान आरक्षक – 283 विजय बहादुर सिंह, आरक्षक – 586 लोकेंद्र सिंह, साइबर सेल टीम – उप निरीक्षक पवन सिंह, आरक्षक – प्रशांत केसरी उक्त पुलिस टीम की मेहनत, समर्पण एवं तत्परता से “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान को सफलता प्राप्त हुई है, जिससे अपहृत बालिका को सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हो सकी।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.