विश्व एड्स दिवस पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
सिंगरौली:- म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष अतुल कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में दिनांक 01 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा महिला जागृति सेवा संस्थान एवं सहारा मंच संगठन के समन्वय से शिविर एंव जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जागरुकता रैली तथा शिविर के माध्यम से जनसामान्य को एड्स की रोकथाम एवं ईलाज के संबंध में जानकारी दी गई। न्यायाधीश मनोरम तिवारी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एड्स पीड़ित व्यक्ति शासन की समस्त योजनाओं के साथ निःशुल्क विधिक सहायता का हकदार होता है। जागरुकता कार्यक्रमों में जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, रीता सिंह, टीपू खान, सुमित्रा सिंह, अभिषेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता संतोष पनिका
No Previous Comments found.