एनसीएल ने सीएचपी रखरखाव एवं स्वच्छता केंद्रित ‘वार्षिक रखरखाव एवँ स्वच्छता सप्ताह अभियान’ का किया शुभारंभ
सिंगरौली : स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक नवाचारी पहल के तहत आज से अपनी सभी परियोजनाओं में अवस्थित कोल हैंडलिंग प्लांट्स (सीएचपी) के रखरखाव एवं स्वच्छता पर केंद्रित ‘वार्षिक रखरखाव एवँ स्वच्छता सप्ताह अभियान’ का शुभारंभ किया ।
इस अभियान के अंतर्गत एनसीएल के सभी विभागीय सीएचपी, आउटसोर्सिंग सीएचपी सहित सभी एफएमसी परियोजनाओं का निरीक्षण निरीक्षक दलों द्वारा किया जा रहा है ।
एनसीएल मुख्यालय के निर्देशन में विद्युत और यांत्रिक और सीएचपी विशेषज्ञों की अलग अलग टीमों द्वारा कोल हैंडलिंग प्लांट्स का निरीक्षण किया जा रहा है ।
एफएमसी परियोजनाओं के रख रखाव और स्वच्छता के दृष्टिगत इस वार्षिक सप्ताह मनाने का उद्देश्य इनके रखरखाव एवं गुणवत्ता में सतत सुधार सुनिश्चित करना है ।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएचपी परिचालकों / परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने की भी योजना है ।
सूत्रों की माने तो इस हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली में आगामी 29 दिसंबर 2025 किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोल हैंडलिंग प्लांट्स से सुरक्षित , स्वचालित और पर्यावरण अनुकूल विधि से खदानों से निकले कोयले का प्रेषण किया जाता है ।
रिपोर्टर : संतोष पनिका

No Previous Comments found.