शहर बनेगा नम्बर वन अभियान के तहत महापुरूषो के प्रतिमा की साफ सफाई कर ली गई स्वच्छता की शपथ

सिंगरौली :  राज्य शासन द्वारा  माह दिसंबर के कैलेंडर अनुसार नगर निगम आयुक्त   सविता प्रधान के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा विशेष सफाई एवं सौंदर्याकरण अभियान चलाया जा रहा है। शहर बनेगा नंबर वन अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों, स्मारकों, पर्को की सफाई एवं सौदर्यीकरण  किया जा रहा है।  

अभियान अंतर्गत आज नगरीय क्षेत्र में स्थापित महापुरूषो की मर्तियो की साफ सफाई कर माल्यापर्ण किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  अभियान के दौरान नगर निगम के वार्ड क्रमांक में 9 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा , वार्ड क्रमांक 14 गोल मार्केट में स्थापित  बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, वार्ड क्रमांक 27 में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा,वार्ड  क्रमांक 32 में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा,वार्ड क्रमांक 40 स्थित भगवान  बिरसा मुंडा की प्रतिमा का जन प्रतिनिधियो, आम जन मानस के सहयोग से की साफ सफाई कर उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
  शहर बनेगा नंबर वन“ जैसे स्वच्छता कार्यक्रमों के तहत,  नगरीय क्षेत्र में स्थित  महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जाती है और स्वच्छता की शपथ दिलाई जाती है, जो नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ’एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ जैसे अभियानों में शामिल होने और श्रमदान करने के लिए प्रेरित करता है, ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बने। इस कार्यक्रम स्थलो में वार्ड पार्षद समाजसेवी, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी,सफाई मित्र एवं आईसी टीम के सदस्य गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष पनिका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.