बाबा के अद्भुत श्रृंगार ने शिव भक्तों का मन मोह लिया, हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी का किया पूजा अर्चन

सोनभद्र - ओबरा के स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी के भव्य झांकी के दर्शन को लेकर हजारों शिव भक्तों ने कतार में लग दर्शन पूजन किया। झांकी के दीदार से पूर्व सोमवार की सुबह बतौर अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, पुर्व अध्यक्ष प्राणमती देवी, पुर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी ने एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। श्रीराम चरित मानस मंदिर समिति व बाबा बर्फानी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अमरनाथ गुफा की तर्ज पर 101 बर्फ की सिल्लियों से बाबा बर्फानी का दरबार तैयार किया गया। इस दरबार को देखने के लिए पूरे नगर के लोगो में होड़ लगी हुई थी। बाबा बर्फानी समित के अध्यक्ष सतीश पाण्डेय ने बताया कि 101 से अधिक बर्फ की सीलियों से बनाई जाने वाली झांकी को देखने पर प्रतिकात्मक रूप से अमरनाथ गुफा की अनुभूति होती है। बाबा बर्फानी का दर्शन पूरे नगर में हिन्दू आस्था का सैलाब बन गया है। बर्फ की सिल्लियों से शिवलिंग तथा गणेश पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के भव्य-दिव्य आंकृतियों को उकेरा गया। कृत्रिम गुफा से लेकर मुख्य दर्शन स्थल को प्राकृतिक वातावरण से जोड़ने के लिए भरपूर मात्रा में फूल पत्तियों से सजाया गया। जिससे बाबा बर्फानी का दर्शन पूजन और भी अदभुत व अलौकिक लग रहा था, मानो विराजित बाबा बर्फानी के साथ ही साथ अन्य दैविक शक्तियों आगमन धरती पर हो गया हो। बता दें कि विगत 13 वर्षों से बनाई जा रही बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शन को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह मेला सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक सतत चलता रहा। बाबा बर्फानी समिति की ओर से प्रसाद व जन कल्याण समिति के द्वारा श्रद्धालुओं में हलवा वितरित किया गया। वहीं समिति द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक हर्ष देव पाण्डेय, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व कस्बा इंचार्ज बीपी सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। समिति के संरक्षक अधिवक्ता एसके चौबे, गुप्त काशी दर्शन ट्रस्ट के संयोजक रवि प्रकाश चौबे, ईश्वरी नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता धुरंधर शर्मा, अधिवक्ता कपूरचन्द्र पाण्डे, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, श्रवण पासवान, आचार्य मनमोहन शुक्ल, अधिवक्ता पुष्पराज पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह गप्पू, गिरीश नारायण सिंह, ज्ञान शंकर शुक्ला, नीलकांत तिवारी, सुनीत खत्री, कृष्णानंद वर्मा, भाजपा नेत्री रंजना सिंह, सुनीता पाण्डेय, सुशील सिंह, अनवेश अग्रवाल, अवधेश सिंह, नन्दलाल सेठ, सभासद राकेश मिश्रा, निलेश मिश्रा, रामदेव मौर्य, हरीश अग्रहरी, ई संजय बैसवार, आशीष तिवारी, मिथलेश अग्रहरी, सभासद अमित गुप्ता, अरविंद सोनी, अजय कुमार, अभिषेक सेठ, छोटे लाल मिश्रा, अनीश सेठ, आदित्य विश्वकर्मा, आदर्श सिंह, विभाष घटक, कौशल पटेल, सुरेन्द्र कुमार, विमल रंजन सिंह,सचिन तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी
No Previous Comments found.