यूपीसीए पंजीकरण शुरू,सोनभद्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
सोनभद्र : जिला सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अहम सूचना सामने आई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है। इस पंजीकरण के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी आगामी क्रिकेट सत्र में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
यूपीसीए पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अंडर-14, अंडर-15 (महिला), अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी यूपीसीए की आधिकारिक वेबसाइट upca.tv पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद उसकी रसीद जिला सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा, जिसके पश्चात ही खिलाड़ी का पंजीकरण पूर्ण माना जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अज़ीज़ खां ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया समयबद्ध है, इसलिए सभी पात्र खिलाड़ी निर्धारित समय के भीतर आवेदन अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी +91 79858 39817 एवं +91 94158 74263 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
एसोसिएशन ने जिले के उभरते खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश स्तर पर सोनभद्र का नाम रोशन करने की अपील की है।
रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

No Previous Comments found.