हड्डियां टेढ़ी, दांत पीले, और प्रशासन मौन: सोनभद्र का डरावना सच||

इस देश का सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश .... और इसी राज्य में योगी सरकार है ... जो दावा करती है इस प्रदेश का हर कोना  समृद्ध और सशक्त हो रहा है ..मगर एक सच्चाई आज हम आपको दिखाएंगे जो आपके रौंगटे खड़े कर देगी .. सोचिए, एक ऐसा गांव जहां शादी करना खतरा बन गया हो, जहां हर घर में बीमारी और दर्द का सन्नाटा गूंजता हो।जहां गांव के नाले, तालाब और जलाशय—जो कभी जीवन देने वाले थे—अब जहर बन चुके हैं। हर घूँट पानी के साथ मौत का पैगाम घरों तक पहुंचता है। जी हां ये सब सुन कर आप सन्न भले रह जाए ... मगर है ये हकीकत ही है ...............

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.