पंजाब बना देश में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य

पंजाब के गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी मिली है. पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की. पंजाब में गन्ना किसानों को अब गन्ने के लिए 391 रुपए प्रति क्विंटल रुपये मिलेंगे. इसी के साथ, पंजाब देश में सबसे ज्यादा गन्ने की कीमत देने वाला राज्य बन गया है. बता दें, पंजाब में किसानों और सरकार की मीटिंग के बाद राज्य सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है. बता दें की मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के ज़रिये इसकी घोसना की


11 रुपये की वृद्धी पर किसान नाराज

किसानों ने गन्ने की कीमत को 450 रुपये करने को लेकर पिछले दिनों जालंधर में पहले हाईवे जाम किया था और उसके बाद दो दिन तक रेलें भी रोकी, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने गन्ने की कीमत में मात्र 11 रुपए की वृद्धि की तो किसानों ने इस पर नाराजगी जताई.


किसानों के लिए फायदेमंद निर्णय

गन्ना किसान काफी दिनों से सरकार से गन्ने की कीमतों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सरकार ने किसानों की मांग को पूरा करते हुए यह फैसला लिया है.  जिसे लेकर किसानों ने बीते दिनों धरना भी दिया था. जिसके बाद किसानों के प्रतिनिधयों से पंजाब के मुख्यमंत्री ने बात की और उन्हें कीमत बढ़ाने का आश्वासन दिया था. वहीं, किसानों की मांग कीमतें 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब सरकार का इस फैसले के बाद गन्ना किसानों को फायदा होगा. इससे निर्णय से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.