स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है: चंदन नारायण सिंह

सुल्तानपुर : गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 11 मई तक आयोजित साउथ एशियन आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सुल्तानपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए। चैंपियनशिप में साउथ एशियाई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, वहीं सुल्तानपुर से चार खिलाड़ी और चार ऑफिशियल्स ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।गोल्ड मेडल जीतने वालों में विवान कुमार चिल्ड्रन कैटेगरी 19 किग्रा, मोहम्मद उज़ैर सब जूनियर 40 किग्रा, सानिया सब जूनियर 40 किग्रा और एजाज अहमद सीनियर 51 किग्रा शामिल हैं। प्रतियोगिता में विपिन कुमार ने चीफ रेफरी, जबकि आशुतोष शर्मा, अल्तमस राजा और शुभम धुरिया ने रेफरी की भूमिका निभाई।खिलाड़ियों के जिले में लौटने पर भाजपा युवा मोर्चा सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह ने सभी विजेताओं का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, खेलकूद से न केवल शरीर फिट रहता है, बल्कि देश के लिए गौरव अर्जित करने का अवसर भी मिलता है।इस मौके पर आलोक रंजन सिंह शिक्षक, अतुल कृष्ण सिंह और उत्तर प्रदेश आर्म बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों और उनके कोचों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

संवाददाता : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.