डबल इंजन सरकार में ‘करंट’ ही गायब : शकील अंसारी

सुल्तानपुर : जिले में बिजली संकट,किसानों की बदहाली और जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि जिले के किसान धान की रोपाई के समय बिजली और खाद की भारी किल्लत से परेशान हैं,लेकिन सरकार इन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी आम जनता की समस्याओं से बेखबर हैं और चैन की नींद सो रहे हैं।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलाहुद्दीन हाशमी और पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि जिले का किसान बिजली और खाद की कमी से बेहाल है,वहीं आम जनता बिजली कटौती से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनहित के मामलों में पूरी तरह विफल साबित हो रही है और उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश तिवारी और सुब्रत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में ‘करंट’ ही गायब है। योगी सरकार प्रदेश को अब भी मठ की तरह चलाना चाहती है। किसानों को न समय से बिजली मिल रही है, न पानी और न खाद। यह सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फेल है।कार्यकर्ताओं आवेश अहमद और अर्श खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल की और अब धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है।इस मौके पर साफिया, शाहबाज खान, रामकिशोर, मोहित तिवारी, हाजी फिरोज, बजरंग प्रसाद रावत, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मेराज अहमद, मानस तिवारी, मोहम्मद सिराज, हामिद राईनी, इमरान अहमद, प्रेम प्रकाश अग्रहरि, रामपाल, रियाज अहमद, हौसला प्रसाद कनौजिया, शरद श्रीवास्तव, रणवीर सिंह राणा, अरविंद तिवारी, हिमांशु तिवारी, अमरेश पाठक, मोहसिन, सलीम, जेपी तिवारी, कृष्ण चंद्र जायसवाल, शुभम रावत, श्याम लगन, समीर शेख सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.