पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम ओवरटेकिंग के दौरान प्रेस लिखी कार अनियंत्रित होकर पलटी

सुल्तानपुर : हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम ओवरटेकिंग के दौरान प्रेस लिखी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लखनऊ निवासी चालक इरशाद पुत्र मोहम्मद शफीक (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।कार दरभंगा से लखनऊ जा रही एक अन्य कार से टकराई थी। हादसे में बबलू मिश्रा और डॉ.उत्सव राज बाल-बाल बचे।सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हलियापुर थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है,आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.