अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी

सुल्तानपुर : बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव के पास सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हरिश्चंद्र (45) पुत्र महराजदीन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका भाई रामचरन गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर रूप से घायल रामचरन को जिला अस्पताल रेफर किया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखनऊ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : द्वारिका प्रसाद पाण्डेय
No Previous Comments found.