आईएएस नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,तीन आरोपी गिरफ्तार

सुल्तानपुर : नगर कोतवाली पुलिस ने आईएएस नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बजरंग द्विवेदी, उनके पुत्र प्रणव द्विवेदी और मनीष दूबे शामिल हैं। तीनों पीपरी साईनाथपुर, थाना कूरेभार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस ने तिकोनिया पार्क के पास से तीनों को गिरफ्तार किया। मामला 16 जून को उजागर हुआ था, जब लक्ष्मणपुर सुलतानपुर निवासी प्रांजल त्रिपाठी (सांडिल्य सदन) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उक्त लोग आईएएस की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं।पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बजरंग द्विवेदी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी धमकी, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई मामले दर्ज हैं। उसके बेटे प्रणव द्विवेदी पर यह पहला मुकदमा है, जबकि मनीष दूबे के खिलाफ पहले भी एक केस दर्ज हो चुका है।पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी की सूचना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.