व्यापारी प्रतिनिधि मंडल संग बैठक में बोले एडीजी सुजीत पांडे — “समस्या हो तो सीधे हमसे करें संवाद”

सुलतानपुर : अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुजीत पांडे एवं जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने मंगलवार को पुलिस चौकी शाहगंज में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के साथ संवाद किया। बैठक में व्यापारियों ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपने विचार रखे। बैठक के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने एडीजी सुजीत पांडे को माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं भामाशाह की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। एडीजी ने व्यापारियों से जिले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने कहा कि “जनपद सुलतानपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय है। हर त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है। व्यापारी भी सुरक्षा में सहयोग कर रहे हैं और अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं, जिनका एक कैमरा सड़क की ओर लगाया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि “जब रेल का इंजन तेज चलता है तो डब्बे अपने आप तेज चलने लगते हैं।” — इस कथन के माध्यम से उन्होंने पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह की कार्यशैली की सराहना की। एडीजी सुजीत पांडे ने कहा कि “यदि किसी व्यापारी को कोई समस्या हो, तो वह सीधे हमसे संपर्क कर सकता है। हम हर संभव मदद करने को सदैव तैयार हैं।” बैठक के बाद एडीजी, एसपी और व्यापारियों ने शाहगंज चौराहा से डाकखाना चौराहा, गल्ला मंडी, अस्पताल होते हुए बस अड्डे तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से संवाद किया और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण संबंधी पंपलेट वितरित किए। बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल से प्रदेश महामंत्री अनूप श्रीवास्तव, जिला महामंत्री हरकेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसौधन, सराफा व्यापार मंडल के देवी प्रसाद सोनी, राजकुमार सोनी, भारत सोनी सहित कई व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.