स्वर्गीय पंडित श्रीपति मिश्र की 23वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित श्रीपति मिश्र की 23वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा— उनकी जनसेवा ही जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का आधार

सुल्तानपुर- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकप्रिय जननेता स्वर्गीय पंडित श्रीपति मिश्र जी की 23वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक वातावरण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कादीपुर विधायक राजेश गौतम पहुँचे, जहाँ उन्होंने मिश्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

विधायक राजेश गौतम ने कहा कि “पंडित श्रीपति मिश्र जी ने अपने जीवनकाल में जनता की सेवा और विकास को सर्वोपरि रखा। उनका सरल, सौम्य और अनुशासित व्यक्तित्व आज भी हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए आदर्श है। उनके सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों को भी मार्गदर्शन देते रहेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय जरूरतमंद व गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है, और समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाना ही मिश्र जी के दिखाए मार्ग का मूल भाव है।

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, बुजुर्ग, महिलाएँ एवं नगर पंचायत के गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पंडित श्रीपति मिश्र जी की राजनीतिक और सामाजिक प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी।

अंत में विधायक राजेश गौतम ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री को नमन करते हुए कहा— “उनकी सादगी, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण का जीवन हम सभी को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।"

कार्यक्रम शांतिपूर्वक और गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ 

संवाददाता दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.