सुल्तानपुर डकैती में एक और एनकाउंटर, STF ने अब अनुज प्रताप सिंह को किया ढेर
28 अगस्त को यूपी के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले अनुज प्रताप सिंह को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ आरोपी अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले इसी मामले से जुड़े मंगेश यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था...
सुल्तानपुर में सराफा से हुए लूटकांड में वांछित एक लाख के इनामिया अनुज प्रताप सिंह को STF लखनऊ व उन्नाव पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। STF को देर रात लोकेशन मिली कि अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में चहलकदमी कर रहा है। जिसके बाद STF ने उन्नाव SP दीपक भूकर से कम्युनिकेशन कर उन्नाव पुलिस के साथ अचलगंज थाना क्षेत्र में देर रात घेरेबंदी कर काबिंग शुरू की। सुबह करीब 4.30 बजे उन्नाव-लालगंज हाईवे की सर्विस रोड बेथर-कोलुहागाढा मार्ग से बाइक से भाग रहे आरोपी अनुज प्रताप सिंह का पीछा शुरू किया तभी अनुज प्रताप सिंह व उसके दूसरे साथी ने टीम पर फायर झोंक दिया और गंगा कटरी क्षेत्र की तरफ भागने लगे। जहां उन्नाव-लालगंज हाईवे से तकरीब 300 मीटर दूर घने जंगल वाले इलाके में STF व उन्नाव पुलिस ने नाकेबंदी केर मोर्चा संभाल लिया और STF व उन्नाव पुलिस की मुठभेड़ में अनुज प्रताप सिंह ढेर हो गया। वहीं दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए STF दबिश दे रही है।
मृतक अनुज प्रताप सिंह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव के रहने वाला था..लूटकांड में आरोपी एक लाख का इनामिया था। वहीं इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया, पूरे मामले को जानने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। SP उन्नाव दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से लुटेरे की बिना नम्बर की बाइक व असलहा बरामद किया गया है। ASP अखिलेश सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लूटकांड का आरोपी अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में ढेर हो गया है। एक आरोपी फरार है, तलाश की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
दें सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपियों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन सब पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विपिन सिंह शामिल हैं...
No Previous Comments found.