Sunita Williams की वापसी के बाद होगी पैसों की बारिश ||

सपने बड़े होते हैं, और अगर ये सपने अंतरिक्ष में हों, तो फिर वो सिर्फ किसी एक इंसान का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का सपना बन जाता है। और अब नासा ने जो ऐलान किया है, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जो अंतरिक्ष की नई पहलियों को खोजने गए थे....वो काफी महिनों से वहीं फसे हुए थे... कुछ लोगों ने तो शायद उनके वापस आने की उम्मीद भी छोड़ दी ोहोगी ...लेकिनअब ये दोनों आखिरकार धरती पर लौटने वाले है...जी हां स्टारलाइनर यान की खराबी के चलते ये मिशन 9 महीने तक खिंच गया! अब, स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू कैप्सूल उन्हें लेकर वापस फ्लोरिडा के समुद्र तट पर पहुंचने वाला है  .....यानी  मंगलवार शाम 5:57 बजे और भारत में समय के मुताबिक 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे सुनीता विलियम्स के कमद धरती पर दोबारा पड़ेंगे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.