अब फोन हो जाए चोरी , तो रोना मत , करना झटपट ये काम ...
एक दौर था जब गलियों में चेन स्नैचिंग का खौफ था। लेकिन अब... मोबाइल फोन ने ले ली है उस चेन की जगह। फर्क बस इतना है कि आज लोग सोने की चेन पहनना छोड़ चुके हैं, लेकिन मोबाइल घर छोड़कर जाना? नामुमकिन!अब सोचिए – आप सड़क पर चल रहे हैं, फोन हाथ में है... और झपाक! किसी ने हाथ से फोन छीना और बाइक पर बैठकर फर्राटा भर गया। उस एक पल में दिल धक से रह जाता है। लेकिन घबराइए मत – क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं एकदम फुल-प्रूफ तरीका, जिससे आप चोर से एक कदम आगे रह सकते हैं...कैसे चलिए बताते हैं
No Previous Comments found.