कैसे फैशन इंडस्ट्री बन रही है पर्यावरण की सबसे बड़ी दुश्मन!

 "हर हफ्ते नया कलेक्शन, हर महीने बदली अलमारी, और हर इंस्टाग्राम पोस्ट में बदला लुक — क्या यही है आज का स्टाइल स्टेटमेंट?या फिर ये एक ऐसी अंधी दौड़ है, जो हमारी धरती को सीधा विनाश की ओर ले जा रही है?""जी हाँ, आज हम बात कर रहे हैं फास्ट फैशन की — एक ऐसी इंडस्ट्री जो हर पल बदलती है, लेकिन अपने पीछे छोड़ जाती है टन-टन कचरा, ज़हरीले पानी की नदियाँ, और माइक्रोप्लास्टिक से भरे समुद्र!""कभी आपने सोचा है — एक जींस बनाने में 7,500 लीटर पानी लगता है।वो खूबसूरत टी-शर्ट जो सिर्फ 499 में मिली थी, उसके पीछे कहीं कोई नदी अब ज़हर उगल रही है…"

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.