भिवंडी में मनपा की मनमानी: अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का रोजगार उजाड़ने का आरोप

भिवंडी : भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन पर गरीबों का रोजगार छीनने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रधानमंत्री स्व निधि के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को लोन देकर रोजगार का अवसर प्रदान किया गया था, आज वही लोग मनपा की कार्रवाई के कारण सड़क पर आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, भिवंडी के तीन बत्ती समेत कई इलाकों में हाथगाड़ी मालिकों को सरकार की ओर से 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन दिया गया था, ताकि वे फुटपाथ पर अपना छोटा-मोटा व्यापार कर सकें। लेकिन अब मनपा प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर इन्हीं गरीबों का रोजगार उजाड़ रहा है।सूत्रों के मुताबिक, अतिक्रमण विभाग के प्रभारी अधिकारी अरविंद घुगरे पर मनमानी और बदसलूकी के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि वे अपनी टीम के साथ शहरभर में गरीब विक्रेताओं के साथ दादागिरी करते हैं, उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और कई बार उनका सामान जब्त कर लेते हैं। एक वायरल वीडियो में भी घुगरे का ऐसा ही बर्ताव देखने को मिला था, लेकिन मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह टीम फुटपाथ विक्रेताओं से अवैध वसूली करती है। जो वसूली नहीं देता, उसका सामान उठा लिया जाता है। वहीं दूसरी ओर, शहर में तेजी से बढ़ती अवैध इमारतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्वयं मनपा आयुक्त अनमोल सागर ने कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि वर्ष 2022 के बाद भिवंडी में 291 अवैध इमारतों का निर्माण हुआ है। इसके अलावा वर्तमान में पांच प्रभाग समितियों के अंतर्गत करीब 150 इमारतें निर्माणाधीन हैं, जिनमें कई सात से आठ मंजिल तक की हैं। आरोप है कि मनपा के भ्रष्ट अधिकारी इन इमारतों को संरक्षण देते हैं और प्रति स्लैब या प्रति फुट के हिसाब से वसूली करते हैं।जानकारों का कहना है कि मनपा प्रशासन के पास आधिकारिक फुटपाथ तक नहीं हैं, फिर भी फुटपाथ निर्माण और मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का ठीकरा गरीबों के सिर फोड़कर झूठी उपलब्धि गिनाई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों की जांच कराई जाए और प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना के लाभार्थियों को संरक्षण दिया जाए, ताकि वे दो वक्त की रोटी ईमानदारी से कमा सकें।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.