लाल टमाटर की खेती कर शिक्षित बेरोजगार बी कॉम पास युवक पिंकू भी हुए लाल ---
झारखण्ड के गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखण्ड का ,बगोदर के कांदुटोला निवासी पिंकू कुमार जो बी कॉम तक की पढ़ाई कर शिक्षित बेरोजगार युवा है, रोजगार की तलाश में दर दर भटकते हुए कई वर्ष बीत जाने के बाद इन्होने निर्णय लिया की कुछ ऐसा कार्य किया जाए, जिससे खुद की बेरोजगारी दूर होने के साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सके l साथ ही यह भी बताते चले की लगभग 5 वर्ष पहले इनके पास किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु समुचित पूंजी व संसाधन की कमी होने के बावजूद काफ़ी जद्दोजहद व प्रयास के बाद खेती करने के लिए संसाधन का जुगाड़ कर पाए और शुरुआती दौर में लगभग 3 से 4 कट्ठे की जमीन को भाड़े यानि (लीज) पर ले कर कुछ मजदूरों की सहायता से टमाटर और बैगन की खेती करने का निर्णय लिया यही से शुरू हुआ इनकी सफलता का तानाबाना और आज़ परिस्थिति ऐसी है की कुल 10 एकड़ की जमीन पर बैगन और टमाटर की उपज को गिरिडीह जिले के साथ कई अन्य जिलों के सब्जी विक्रेता व बड़े व्यापारी खुद इनके खेतो में आकर अच्छे किस्म के बैगन और टमाटर की खरीददारी बड़े पैमाने पर लेकर खुदरा बाजार में बिक्री के लिए ले जाते है lपेश है संवाददाता अमित कुमार की ख़ास रिपोर्ट -----
No Previous Comments found.